
फतेहपुर । पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के निर्देशन में यू0पी0 112 द्वारा किये गये सराहनीय कार्य के क्रम में आज कॉलर द्वारा यूपी 112 पर सूचना दी गई कि थाना सुल्तानपुर घोष के ग्राम देवराज में चार पहिया XUV 300 (UP 70 EV 8158) एव मोटर साइकिल स्पेलंडर प्लस (UP 71 AX 3675) में टक्कर के परिणमस्वरूप मोटर साइकिल सवार 03 व्यक्ति गंभीर घायल है । इस सूचना पर थाना स्थानीय की पी०आर०वी० 1188 त्वरित कार्यवाही के क्रम में 05 मिनट के अन्दर घटनास्थल पर पहुँच कर घायलों प्रदीप मौर्य पुत्र दयाराम उम्र 25 वर्ष,पंकज मौर्य पुत्र विनोद मौर्य उम्र 21 वर्ष व अनुराग मौर्य पुत्र जगन्नाथ मौर्य उम्र 16 वर्ष आदि निवासीगण ग्राम नकसारा थाना खागा फतेहपुर को प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक – स्वास्थ्य केन्द्र हथगांव में भर्ती कराया गया ।
पीआरवी 1188 द्वारा किये गये इस कार्य की आम जनमानस द्वारा सराहना की जा रही है । इस सराहनीय कार्य में कमाण्डर मुख्य आरक्षी अजय कुमार मौर्य सब कमांडर आरक्षी श्याम वीर सिंह व पायलट-होम गार्ड विनोद यादव शामिल हैं ।