
फतेहपुर । मलवां थाना क्षेत्र में सौरा औद्योगिक इलाके के बीएल मेटल कंपनी में मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया । जहाँ एक बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे चार मजदूरों में दो की दम घुटने से मौत हो गयी । वही दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है । चारों सोमवार की रात को कमरे में आग जलाकर सो गए थे । घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ,नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी,थानाध्यक्ष मुकेश सिंह व लेखपाल के साथ मौके पर पहुँच कर घटना से सम्बन्धित जानकारी ली ।
मिली जानकारी के अनुसार कमलेश, ओम प्रकाश निवासी लालगंज जिला रायबरेली व शिव कुमार उर्फ लाला एवं गोरे लाल निवासीगण जनपद मिर्जापुर मजदूरी करते थे । रात को सोते वक्त अंगीठी के धुएं से बनी गैस से सभी का दम घुटने लगा । चारों को सुबह अन्य मजदूरों ने खिड़की तोड़कर बाहर निकाला उनके साथ में काम करने वालों ने बताया कि जब सुबह हम लोग आए तो कमरे से खांसी की आवाज आ रही थी । किसी तरह से खिड़की को तोड़कर देखा कि कमरे में धुंआ ही धुंआ था । मौके पर जहाँ शिव कुमार एवं गोरे लाल दो मजदूर को मृत पाया गया । वही शेष दो मजदूरों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया । जहाँ उनकी हालत गंभीर देखते हुए हैलट कानपुर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया ।

घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा और मृत दोनों मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा व घायल दो मजदूरों को अस्पताल भिजवा कर सभी के परिजनों को सूचना दी ।

इंसेट –
उपजिलाधिकारी मौके पर, लिया घटना की जानकारी

बीएल मेटल कम्पनी में अंगीठी जलाकर सो रहे मजदूरों के साथ हुए हादसे की सूचना पर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव, नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी,थानाध्यक्ष मुकेश सिंह व क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मौके पर पहुँच कर घटना की पूरी जानकारी ली ।
उप जिलाधिकारी ने दो मजदूरों की हुई मौत पर दुख जताते हुए जीवन मौत के बीच जूझ रहे अन्य दो मजदूरों के समुचित इलाज कराए जाने का भरोसा दिया और मृत मजदूरों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया ।