
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, शीतलहर, घने कोहरे के लिहाज से अगले तीन दिन अहम है । शीत लहर के साथ कहीं-कहीं दिन भी अत्यधिक ठंडे हो सकते हैं ।
अमरोहा, बहराइच, बलरामपुर,बरेली,बस्ती,बिजनौर,देवरिया,गोंडा, गोरखपुर,कुशीनगर, लखीमपुर खीरी,महाराजगंज, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली,सिद्धार्थनगर,सीतापुर,श्रावस्ती,आगरा, अमेठी, औरैया, बांदा , चंदौली,चित्रकूट,एटा, इटावा, फरुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद , हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुरनगर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मैनपुरी, मथुरा, प्रतापगढ़,प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदासनगर, उन्नाव व वाराणसी इससे ज्यादा प्रभावित होंगे।पश्चिम यूपी में आज पाले की चेतावनी भी है ।
शून्य से 50 मीटर तक दृश्यता
कोहरे के चलते आगरा, प्रयागराज, कानपुर और गोरखपुर में दृश्यता शून्य मीटर तक पहुंच गई । हमीरपुर, फतेहगढ़ में 10, बलिया में 15, अलीगढ़,बहराइच में 30,हरदोई में 40, लखनऊ, वाराणसी, गाजीपुर, शाहजहांपुर में 50 मीटर तक दृश्यता रही ।