
चित्रकूट । संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय का आज अपने चित्रकूट के प्रथम दौरे और रामपथ गमन न्यास की बैठक में शिरकत करने आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ० मोहन यादव ने श्री सदगुरू सेवा संघ का भ्रमण कर ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों का अवलोकन किया । सीएम डॉ० मोहन यादव ने ट्रस्ट द्वारा संचालित सदगुरू नेत्र चिकित्सालय का भी भ्रमण किया भ्रमण के दौरान मुख्य मंत्री ने नेत्र चिकित्सालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया । मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ० मोहन यादव का श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवम् डायरेक्टर डॉ. बी के जैन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
तत्पश्चात सीएम को सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के वाह्य रोगी विभाग का अवलोकन करवाया । साथ ही ट्रस्ट द्वारा द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी भी डा जैन द्वारा दी गई ।
मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट द्वारा संचालित विभिन्न प्रकल्पों को देख और जान कर खूब सराहा और कहा कि वास्तव में मानव सेवा,गौ सेवा और साधु सेवा श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट ही कर रहा है । यह सेवा का सुअवसर बड़े ही सौभाग्य से मिलता है ।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट द्वारा संचालित नेत्र चिकित्सालय के माध्यम से हर साल लाखों नेत्र रोगियों को ईलाज किया जाता है और लाखों लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कर रोशनी प्रदान करने का काम किया जाता है । जो अपने आप में बहुत बड़ी मानव सेवा का जीता जागता उदारहण है ।
इस मौके पर डॉ० पूनम अडवाणी, डॉ० राजेश जोशी, डॉ० गौतम सिंह परमार, डॉ० राकेश शाक्य, सहित सदगुरू परिवार के तमाम अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे ।