
बिन्दकी/फतेहपुर । प्रतिबंधित व एक्सपायर दवाईयों की बिक्री करने की शिकायत को लेकर आज उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव, ड्रग निरीक्षक राहुल कुमार व नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी के गेट के बगल में चल रहे शिफा मेडिकल स्टोर में छापा मारकर आवश्यक कार्यवाही किया ।
छापेमारी में मेडिकल स्टोर में प्रतिबंधित व एक्सपायरी दवाएं बडी मात्रा में पाए जाने की खबर है ।
लगभग एक घंटे चली कार्यवाही में दूकानदार कई प्रतिबंधित दवाओं के बिल न दिखा पाना बताया गया है ।
ड्रग निरीक्षक राहुल कुमार के अनुसार शिफा मेडिकल स्टोर में छापामारी के दौरान आठ प्रतिबंधित नाकोटिक्स दवाईयां बरामद हुई है । इसके अलावा कुछ एक्सपायर दवाईयां भी मिली है ।
ड्रग निरीक्षक के अनुसार मेडिकल स्टोर संचालक प्रतिबंधित दवाओं के बिल बाउचर भी नही दिखा सका है । यह प्रतिबंधित दवाओं को सिर्फ डाक्टर के पर्चे पर ही बिक्री की जा सकती है । क्या नकली दवाईयां भी बरामद हुई है जिसके जवाब में ड्रग निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया असली नकली तो जांच का विषय है ।
ड्रग निरीक्षक ने प्रतिबंधित दवाओं सहित कुछ अन्य दवाओं को जब्त कर लिया है । ड्रग निरीक्षक का कहना है कि मेडिकल स्टोर के खिलाफ उचित विधिक कार्यवाही की जाएगी ।