
बकेवर/फतेहपुर । मकान और जेवर के आलच में पुत्र ने वृद्ध पिता की डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दिया । बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर निवासी कल्लू 70 वर्ष पुत्र महगू हत्या कांड का बकेवर पुलिस ने अनावरण करते हुए हत्यारे पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
हत्याकांड का सफल अनावरण करते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि गत 07 जनवरी 24 को बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ीपुर से लगभग 500 मीटर दूर नहरामऊ के समीप आवंटित एक खेत में बने मुख्यमंत्री आवास में रह रहे कल्लू 70 वर्ष पुत्र महगू की डंडे से पीटपीट कर हत्या कर दी गई थी । जिसमें अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा बकेवर थाना में दर्ज किया गया था । हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस टीम के साथ सर्विलांस टीम को भी सक्रिय किया गया था । पुलिस की सक्रियता से मृतक के पुत्र अच्छे लाल पुत्र कल्लू पाल निवासी पहाडी पर को गिरफ्तार किया गया है । अच्छे लाल की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त खून से सना डंडा भी बरामद किया गया ।
पिता के हत्यारे पुत्र अच्छे लाल ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह तीन भाई है । सभी भाइयो की शादी हो चुकी है ।भाई हरिश्चन्द्र व सुनील को पिता ने पक्के मकान दे दिया और उसे कच्चा मकान दिया । पिता की मौत के बाद जमीन व जेवर का फिर बटवारा किया जाएगा । जमीन और जैवर के लालच में उसने पिता की रात में सिर मे डंडे से प्रहार व पीटकर हत्या कर दिया ।
हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह,वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, उपनिरीक्षक अखिलेश यादव,उपनिरीक्षक श्रीकांत सचान, कांस्टेबल अवैश, कांस्टेबल अजीत सिंह, कांस्टेबल संदीप चौधरी व सर्विलांस टीम प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार पटेल शामिल हैं ।