
चौडगरा/फतेहपुर । भारतीय जनता पार्टी के मलवा व देवमई के घोषित हुए मंडल अध्यक्षों का कस्बे मे स्वागत किया गया । नये दायित्व की जिम्मेदारी को निष्ठा से निर्वाहन करने की अध्यक्षों ने बात कही । कस्बे मे संगीत सिंह चौहान के नेतृत्व मे आयोजित स्वागत कार्यक्रम मे देवमई से नवमनोनीत अध्यक्ष राजाभान सिंह परिहार व मलवा के अध्यक्ष उदयभान गुप्ता का माल्यापर्ण कर मुह मीठा कराया गया । स्वागत कर नये दायित्व की बधाई दी गई ।
पूर्व ब्लाक प्रमुख जितेंद्र सिंह जीतू ने कहा पार्टी की मजबूती के लिए पूर्णनिष्ठा के साथ कार्य करना है । ये पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी है । हर कार्यकर्ता का सम्मान व कार्यो मे साथ देना भी जिम्मेदारी है । आगामी पार्टी के कार्यक्रमो को भी मजबूती देना है ।
इस मौके पर स्वागत करने वालो मे मंडल उपाध्यक्ष रुद्र पाल सिंह गौतम,आलोक गौड़,संदीप सिंह चौहान,शिवशंकर सिंह परिहार,दशरथ सिंह,नितीश सिंह,रीकेश साहू आदि रहे ।