
– नाबार्ड व बड़ौदा यूपी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में जादू के माध्यम से लोगों को किया जागरूक
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बा क्षेत्र के अंतर्गत बरिगवां गांव में बड़ौदा यूपी बैंक बकेवर शाखा व नाबार्ड द्वारा संयुक्त रूप से वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । जहाँ एक जादूगर द्वारा विभिन्न प्रकार के शो के माध्यम से धन की सुरक्षा, ब्याज से धन की वृद्धि,पारदर्शी लेनदेन ,बीमा यादि विषयों के बारे में उपस्थित सैकड़ों खाताधारी को बताया गया । साथ ही आजकल हो रही ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से भी बचने के तरीकों को भी समझाया गया ।
इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों एवं बैंक के खाताधारकों को संबोधित करते हुए बड़ौदा यूपी बैंक बकेवर शाखा के प्रबंधक दिनेश मिश्रा ने मनी ड्राफ्ट, कैशलेस, जन-धन योजना जैसी बैंकों द्वारा संचालित कई अन्य योजनाओं आदि की बातों की विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
इस मौके पर मुख्य रूप से बड़ौदा यूपी बैंक बकेवर के प्रबंधक दिनेश मिश्रा, तनीशा गुप्ता व अन्य कर्मचारियों समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।