
– मैन ऑफ दी मैच बने विजय, कुढ़नी को दिलाई जीत
बकेवर/फतेहपुर । देवमई ब्लाक के भैसौली गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है । गुरुवार को दूसरे लीग मैच में कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के कुढ़नी गांव और फतेहपुर जिले के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जिगनी गांव के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । दोनो टीमों के बीच सिक्का उछाल गया । जिसमें कुढ़नी की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया । यह मैच 14-14 ओवरों का खेला गया । जिसमें बल्लेबाजी करने उतरी कुढ़नी टीम के बल्लेबाज गुलफाम 19,आफताब 23,सर्वेश 22 आदि के बदौलत सभी बल्लेबाजो ने कुल 116 रनों के लक्ष्य खड़ा किया ।
जिगनी के गेंदबाजों में जकी दो विकेट,वकास को तीन,सालिम एक ,हसीब को एक विकेट मिले । लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिगनी टीम के बल्लेबाजी फिस्सडी साबित हुई और अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे । कुढ़नी के घातक गेंदबाजो के बदौलत विपक्षी टीम को चारों खाने चित्त कर दिया । बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन में तेज गेंदबाज सर्वेश दो विकेट, रोशन एक ,आदित्य एक, और विजय की फिरकी ने विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी । दोनो स्पिनरों ने 3 – 3 विकेट हासिल किए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई । कुढ़नी की तरफ से विजय को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया । इस दौरान कमेंट्री में गौरव सोनकर रहे ।