
कानपुर । पनकी मे स्थित अद्वितीय शिव मन्दिर में लोक गायिका मालिनी अवस्थी का आगमन हुआ जहां पर उन्होंने पूर्वजों के द्वारा बनाए गए शिव मंदिर में खिचड़ी और कबंल को वितरण किया गया ।
अयोध्या में होने वाली श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को होने वाले पूरे देश में कार्यक्रम जगह-जगह किए जाएगे । इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व सचिव अवनीश अवस्थी व धर्म पत्नी लोक गायिका मालिनी अवस्थी द्वारा आज अपने बुजुर्गों द्वारा पनकी में स्थित अतिथि शिव मंदिर में आकर सुंदरकांड का पाठ करने के साथ-साथ उन्होंने श्री राम के जय कारे लगाते हुए लोगों से अभिवादन किया और कहा 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मेरा मन बहुत प्रफुल्लित है । उन्होंने की 22 तारीख के दिन कानपुर नगरवासियों से निवेदन किया कि वह अपने घरों में दीप जलाकर श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएं ।
वही कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने भी जनता से हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा 22 जनवरी को दीप जला कर खुशियां मनाएं और जिन के घरों में दीप नहीं उपलब्ध है उनको हमारे पार्षद द्वारा दीप पहुंच जाएंगे ऐसी अपील मेयर द्वारा जनता से की गई ।
वही पर कल्याणपुर की विधायक निलमा कटिहार, वार्ड 57 की सभासद आरती त्रिपाठी,अपनी टीम के साथ लोक गायिका मालिनी अवस्थी के कार्यक्रम में उपस्थिति रही । इसके अलावा तमाम भाजपा कार्यकर्ता एवम क्षेत्रीय पार्षद भी उपस्थित रहे ।