
– प्रचार वाहन के माध्यम से प्राविधिक स्वयं सेवकों ने बिन्दकी के विभिन्न स्थानों पर विधिक सेवा से सम्बन्धित जानकारी दी ।
फतेहपुर । आगामी 09 मार्च को फतेहपुर जनपद मे अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 09/03/2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर, खागा न्यायालय परिसर, ग्राम न्यायालय,बिन्दकी परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर फतेहपुर, समस्त तहसील परिसर,समस्त नगर पालिका एवं समस्त नगर पंचायत परिसर, श्रम कार्यालय परिसर, समस्त विद्युत वितरण खण्ड परिसर, कार्यालय दूर संचार, समस्त बैंको द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर न्यायालय फतेहपुर एवं समस्त तहसीलो में किया जायेगा ।
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पत्रांक-141/एसएलएसए- 80/(2)/2012(संदीप) दिनांकित-11 जनवरी 2024 के अनुपालन उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक- 09 मार्च 2024 के सफल आयोजन हेतु जनपद फतेहपुर के प्रत्येक तहसीलो में प्रचार वाहन के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटने वाले मामलो से सम्बन्धित एवं विधिक सेवा /सहायता से सम्बन्धित जानकारी का प्रसार-प्रसार किये जाने के लिये रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर फतेहपुर के कर कमलो द्वारा प्रचार वाहन का शुभारम्भ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा द्वारा अपने आर्शीवचनो में सभी न्यायिक अधिकारियो को इस लोक अदालत मे अधिकाधिक मामलो को चिन्हित किये जाने का निर्देश दिया गया एवं सभी न्यायिक अधिकारियो को यह भी कहा गया कि अधिकाधिक संख्या में वादो को सुलह समझौता केन्द्र में प्रेषित किया जाये जिससे वादो का निस्तारण सुलह समझौता के माध्यम से अधिकाधिक संख्या में हो सके ।
उक्त प्रचार वाहन जनपद न्यायालय परिसर फतेहपुर से बिन्दकी तहसील के लिये रवाना हुयी । बिन्दकी तहसील के अन्तर्गत बिन्दकी बस स्टाप,तहसील,ग्राम न्यायालय,इण्टर कालेज, महाविद्यालय आदि भीड-भाड वाले स्थानो पर प्रचार वाहन के साथ कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदे एवं विधिक सेवा से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार किया गया । तत्पश्चात जनपद फतेहपुर के सदर तहसील, बस स्टाप भीड-भाड़ वाले स्थानो में प्रचार वाहन के साथ सदर तहसील में कार्यरत पराविधिक स्वयं सेवको द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत एवं विधिक सेवा/सहायता से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी ।
उक्त रैली में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अखिलेश कुमार पाण्डेय,नोडल अधिकारी मो0 अहमद खान, नित्या पाण्डेय,अपर जिला जज/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर एवं समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारीगण,अधिवक्ताओं ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी लीगल एड डिफेन्सकाउन्सिल एवं पराविधिक स्वयं सेवक आदि उपस्थित रहे ।