
वरिष्ठ पत्रकार अरुण द्विवेदी
– उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधित्व मंडल महिला नगर इकाई द्वारा दांत एवं मुख तथा नेत्र शिविर का किया गया मुफ्त आयोजन
बिन्दकी/फतेहपुर । मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहना आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही अच्छे व्यक्तित्व का विकास होता है और जीवन में सफलताएं मिलती हैं । यह बात नगर के रामलीला मैदान के समीप स्थित राष्ट्रकवि पंडित सोहन लाल द्विवेदी पुस्तकालय परिसर में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महिला नगर इकाई द्वारा आयोजित दांत एवं मुख तथा नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन करने के पश्चात मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश मंत्री राजेश गुप्ता उर्फ राजा भैया ने कहा ।
उन्होंने कहा कि दांत एवं आंख दोनों ही शरीर के महत्वपूर्ण अंग है उनकी सुरक्षा बहुत जरूरी है । इसलिए समय-समय पर आंख और दांत दोनों का परीक्षण करते रहना चाहिए और यदि कोई समस्या है तो योग्य चिकित्सक से इलाज भी करना चाहिए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल व्यापारियों की हितों के लिए लगातार काम कर रहा है । ऑनलाइन से होने वाली खरीदारी से छोटे व्यापारियों का नुकसान हो रहा है जीएसटी की भी समस्या है इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंचन के साथ केंद्र व राज्य सरकार के मंत्रियों से बात कर समस्या हल करने का काम किया जाएगा ।
कहां की 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम की मूर्ति की स्थापना को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है ।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर, महामंत्री किरण सोनी के अलावा दंत चिकित्सक डॉक्टर वैशाली ओमर,डॉ० अनिल डेनियल, डॉ० प्रिंसी डेनियल, डॉ० मनीष यादव के अलावा दीपिका ,ममता, रेखा,रामगोपाल गुप्ता,पुरुषोत्तम गुप्ता,सुशील कुमार,अंकुर गुप्ता,डाली गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।