
फतेहपुर । जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय के परिपत्र संख्या 68/Xe C-4 दिनांकित 26.07.1980 में निहित व्यवस्था व उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा वर्ष 2024 के लिए अधीनस्थ न्यायालयों के लिए जारी किये गये अवकाश सूची में अंकित टिप्पणी के क्रम संख्या (03) के अनुक्रम में जिलाधिकारी फतेहपुर एवं अध्यक्ष/महामंत्री, जिला बार एसोसिएशन फतेहपुर से विचार विमर्श के आधार पर 14 फरवरी 2024 को बसन्त पंचमी, 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को ईद मिलन (अवकाश स्थानीय चन्द्रदर्शन के अनुसार पुनः निर्धारित किया जा सकता है) ।
19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को रक्षाबन्धन,16 सितम्बर 2024 दिन सोमवार को बारावफात (अवकाश स्थानीय चन्द्रदर्शन के अनुसार पुनः निर्धारित किया जा सकता है) एवं 30 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को धनतेरस के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है ।