
बांदा (उत्तर प्रदेश) । अस्पताल से अचानक गायब एक प्रसूता महिला के परिजनों ने अपहरण कर उसकी हत्या किए जाने का परिजनों ने आरोप लगाया है । महिला के पति राम सेवक का यह भी आरोप है कि अगर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उसकी भी हत्या अपहरणकर्ता कर देंगे ।
महिला के पति राम सेवक पुत्र श्यामलाल ग्राम – अनथुआ, थाना-अतर्रा बाँदा ने बताया कि वह अपनी पत्नी पंचवटी विश्वकर्मा उम्र 42 वर्ष को प्रसव हेतु 03 नवम्बर 2023 को समय लगभग 12 बजे दिन में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था । 03 नवम्बर 2023 में ही समय लगभग 06.04 शाम ऑपरेशन के माध्यम से एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया । आपरेशन के पश्चात जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ थे ।
चिकित्सकों के अनुसार स्वास्थ्य प्रक्रियाएं पूर्ण होने के पश्चात 07 नवम्बर 2023 को 05 बजे डिस्चार्ज होना था । किन्तु 07 नवम्बर 2023 को ही राम सेवक की पत्नी को सीने में हल्का जकड़न एवं दर्द होने लगा तो राम सेवक ने तत्काल मेडिकल स्टाफ को सूचना दी, जिन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर के कारण ऐसा हो रहा है । जिस पर स्टाफ के द्वारा एक टैबलेट खिलाई गई । किन्तु 10 बजे रात तक कोई राहत मरीज को नहीं मिली और हालत और अधिक बिगड़ गई । तभी राम सेवक ने तुरन्त स्टाफ को सूचना दिया । जिस पर स्टाफ ने मरीज को तुरन्त इमरजेन्सी वार्ड में शिफ्ट कराया ।
अन्ततः डाक्टरों द्वारा 11.30 बजे रात में मरीज को 01 इन्जेक्शन व एक टैबलेट दिया गया । जिससे मरीज बेहोश हो गई और आक्सीजन मास्क लगाकर राम सेवक से कहा गया कि मरीज से कुछ मत बोलियेगा सुबह तक ठीक हो जायेगी । तभी डाक्टर के कहने पर 07 नवम्बर 2023 को रात में राम सेवक के द्वारा किसी भी प्रकार से डिस्टर्ब नहीं किया गया । राम सेवक पूरी रात जागता रहा । 08 नवम्बर 2023 को थकानवश लगभग 05 बजे तक नींद की झपकी लग गई । उसी दिन ही समय लगभग 05.50 बजे सुबह मेरी पत्नी के बगल के मरीज ने राम सेवक को जगाया और बताया कि आपका मरीज बिस्तर में नहीं है,न जाने कहां चला गया है ।
अचानक 08 नवम्बर 2023 समय लगभग 05.50 बजे तड़के सुबह से ही अपनी पत्नी (मरीज) को 30-35 मिनट तक राम सेवक मरीज को बाथरूम, हाल, बरामदे एवं हर वार्ड के बाहर तक देखा । जब राम सेवक का मरीज नहीं मिला, तब उसने घटना की जानकारी स्टाफ को दिया और मरीज को खोजने की गुहार लगाता रहा, गिड़गिड़ाता रहा ,प्रार्थना करता रहा । लेकिन स्टाफ ने उसकी कोई मदद नहीं की । तब राम सेवक ने अस्पताल की स्थिति को संदिग्ध समझा और तुरन्त अपने परिवारजनों के साथ मिलकर 08 नवम्बर 2023 को 7:20 बजे प्रातः घटना की लिखित जानकारी प्रार्थना पत्र के माध्यम से पुलिस चौकी मेडिकल कॉलेज को दी गई ।
जिस पर चौकी प्रभारी,राम सेवक व 20-25 परिवारवालों के साथ मिलकर 11 बजे दिन तक मेडिकल कालेज के पूरे कैम्पस,प्रत्येक वार्ड ,बाल्य एवं शैल्य कंक्षा में सघनता से चेकिंग की गई ।
प्रत्येक कोना,झाड़ी,नाला- नाली, बाथरूम की छतों में सघनता से खोजा गया, किन्तु मरीज नहीं मिला । फिर राम सेवक को संदेह हुआ कि रहस्यमयी तरीके से अपहरण कर लिया गया और नियर मेडिकल स्टाफ की इच्छा से किसी माफिया द्वारा राम सेवक की पत्नी का अपहरण, बलात्कार, हत्या और लाश को छिपाया गया । कई दिनों तक राम सेवक की रिपोर्ट न लिखी गई । लेकिन बड़ी मसक्कत के बाद 11 दिसम्बर 2023 को रिपोर्ट दर्ज की गई है । पंचवटी के हत्यारो की सी०बी०आई जांच हो । पंचवटी के हत्यारों की गिरफ्तारी हो परिवार के सदस्य को एक सरकारी नौकरी,परिवार के पालन पोषण हेतु एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए । थाना कोतवाली नगर की पुलिस द्वारा अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई । जिससे राम सेवक को शक है कि कही मेरी भी हत्या न हो जाए । रिपोर्ट को देखते हुए शीघ्र गिरफ्तारी की जाये, जिससे मुझे न्याय मिल सके ।