
– तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक
– 22 को मंदिरों की साफसफाई,लाइटिंग,दीपावली की तरह दीपक जलाए जाएंगे, 23 को सुभाषचंद्र बोस की जयन्ती,24 को यूपी दिवस,25 को मतदाता दिवस व 26 को गणतंत्र दिवस समारोह ।
– निकाली जाएंगी प्रभात फेरियां, महिलाओं को किया जाएगा प्रोत्साहित,उच्च अंक पाने वाली हाई स्कूल की छात्राओं को सम्मानित
फतेहपुर । तहसील खागा के सभागार में अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा,यू0पी0 दिवस,मतदाता जागरूकता एवं गणतंत्र दिवस समारोह को भव्यता के साथ मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी सी. इंदुमती की अध्यक्षता में अधिकारियो के साथ बैठक संपन्न हुई ।
बैठक में अधिकारियो को निर्देश दिए 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जनपद के समस्त मंदिरों की साफ सफाई कराई जाय और कार्यालयों में लाइटिंग से सजाए जाय । साथ ही अपने घरों में दीपावली की भांति दीपक भी जलाए जाय ।
23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर ए0आर0टी0ओ0 को निर्देश दिए कि जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए स्पोर्ट्स स्टेडियम में पूर्वाह्न 11 बजे कक्षा–8–12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को सम्मिलित करते हुए मानव श्रंखला बनाई जाय और सड़क सुरक्षा में समस्त छत जनप्रतिनिधियों,अधिकारी/कर्मचारी, एन0जी0ओ0,स्वयं सेवी संस्थाएं,एनसीसी,स्काउट गाइड इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित कराए और विद्यार्थियों एवं नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई जाय ।
24 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस को सरदार वल्लभ भाई पटेल प्रेक्षा गृह में भव्य तरीके से मनाने हेतु अधिकारी गण कार्ययोजना बना ले साथ ही अपने विभाग से संबंधित योजनाओ यथा–कृषि,उद्योग,मत्स्य,उद्यान,बैंक,महिला कल्याण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, खादी ग्रामोद्योग, शिक्षा,पशुपालन आदि विभाग के स्टाल–प्रदर्शनी/कैम्प के माध्यम से लोगो को केंद्र/राज्य सरकार की योजनाओ से जागरूक करे ।
साथ ही लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र व अच्छे कार्य करने वाले को सम्मानित किया जाय । नेशनल गर्ल्स चाइल्ड डे दिवस को प्रत्येक नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत एवं ब्लाकों में मनाया जाय,इसके लिए हाई स्कूल /इंटरमीडिएट में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाय साथ ही उनके अधिकारों एवं महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया जाय । स्वयं सहायता समूह की महिलाओ की सहभागिता कराते हुए अच्छे कार्य करने वाली महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया जाय ।
25 जनवरी 2023 को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को निर्वाचन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने हेतु जागरूक किया जाय और मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जाय ।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जाने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि 22 से 26 जनवरी तक हर दिवस को त्यौहार के रूप में मनाया जाय ।
जिलाधिकारी ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को जनपद की समस्त मादक पदार्थों देशी, विदेशी मदिरा साथ ही मांस–मछली की दुकानें पूर्णतया बंद रहेगी,अधिकारीगण कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) उपजिलाधिकारी खागा नन्द प्रकाश मौर्य,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अशोक कुमार, तहसीलदार खागा,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उप कृषि निदेशक, डीसी मनरेगा,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,उपायुक्त उद्योग,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी,विद्युत , सिंचाई सहित संबंधित उपस्थित रहे ।