
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों में महिला से मोबाइल छीन कर भागे दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । बीते दिनों सरसौल ओवर ब्रिज के पास दो अज्ञात बाइक सवार शातिरों ने एक महिला का मोबाइल फोन छीन कर भाग गए थे । जिसके बाद पीड़ित महिला ने महाराजपुर थाने पहुंच कर घटना की शिकायत की । जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के तलाश में जुट गई । पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
पकड़े गए अभियुक्त नगीत पुत्र स्व. विनोद कंजड़ निवासी कंचनपुर थाना बिन्दकी जिला फतेहपुर उम्र (20) वर्ष व राज उर्फ गल्ली पुत्र स्व. अशोक कंजड़ निवासी कंचनपुर थाना बिन्दकी जिला फतेहपुर उम्र (19) वर्ष को गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद हुआ । पुलिस ने शातिरों को पकड़कर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जहां से दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।
महाराजपुर थाना अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने बताया कि पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई ।