
– नगर की दुकानें बंद कर नगर में जगह जगह भंडारे करवाने का अनुरोध
खागा/फतेहपुर । कल 22 जनवरी को खागा नगर को भव्यता के साथ दीपों वा विद्युत झालरों एवं रंगोली वा आतिशबाजी कर खागा को सजाए जाने को लेकर आज खागा नगर में व्यापार मंडल द्वारा जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में नगर के व्यापारी भाईयों से दुकान दुकान जाकर निवेदन किया गया कि कल 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली प्रभु श्री राम की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा । उसी के उपलक्ष्य में आप सभी व्यापारी भाई व नगरवासी भी खागा नगर में अपने- 2 दुकानों व मकानों को भी दीपों व विद्युत झालरों एवं रंगोली बनाकर भव्यता के साथ सजाएं । साथ ही आतिशबाजी कर दीपावली के पर्व की ही भांति अपने घरों में अच्छे अच्छे अच्छे पकवान बनाए । नगर में भंडारे का आयोजन करें । जिसमें व्यापारी भाईयों ने पूर्ण योगदान देने काक आश्वाशन भी दिया ।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह पटेल ,खागा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामंत्री अतुल साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज शुक्ल,मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल,प्रमोद पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहें ।