
कानपुर । सरसौल ब्लॉक में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया गया । ग्रामीणों ने मंदिरों पर सुंदर कांड व भजन कीर्तन का आयोजन किया । सरसौल ब्लॉक में जगह-जगह राम मंदिर और प्रभु रामलला की मूर्ति का फोटो लगाकर पूजा-अर्चना किया ।
वहीं सोमवार शाम को विरमथोक मोहल्ले में सुंदरकाण्ड का आयोजन किया गया और वही शाम को राम भक्तों ने विशाल भव्य शोभायात्रा निकाली । यह शोभायात्रा श्रीलोक पालेश्वर मंदिर सरसौल से सरसौल बाजार के प्रमुख मार्गों से होते हुए गांव का भ्रमण किया ।
यह शोभा यात्रा जब बाजार पहुंची तो वहां मौजूद महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर राम भक्तों का स्वागत किया गया । इस दौरान राम भक्त डीजे पर बज रहे भक्ति गांनों पर जमकर थिरके । राम भक्त हाथों में भगवा ध्वज व तिरंगा ध्वज लेकर पहुंचे भक्तों ने मंदिर परिसर व सरसौल कस्बा को भगवा मय कर दिया । यहां जय श्रीराम के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया । लोगों के मन में प्रभु रामलला के लिए विशेष आध्यात्मिकता का माहौल बनाने के लिए सरसौल स्थित श्री लोक पालेश्वर मंदिर परिसर में महिला श्रद्धालुओं के द्वारा एक रंगोली बनाई गई । जिसमें प्रभु राम की प्रतिमूर्ति को प्रदर्शित किया गया ।
श्री गजानन कमेटी सरसौल के द्वारा महिला रंगोली में शामिल महिला श्रद्धालुओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । कुछ जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के मद्देनजर सुंदर तरीके से फूलों से सजाया गया था । नरवल क्षेत्र के पुरवामीर स्थित मां कात्यायनी मंदिर में सुंदर कांड व भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया । यहां पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर व पूर्व विधायक अरुणा तोमर मां कात्यायनी देवी मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया । यहां आयोजित कार्यक्रम में हनुमान जी की झांकी ने सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया ।
वहीं सलेमपुर स्थित सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय भव्य समारोह कार्यक्रम का समापन हुआ ।
यहां एडीएम एफआर राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा व नायाब तहसीलदार अतुल हर्ष मंदिर पहुंचकर आरती पूजन किया । वहीं सरसौल स्थित श्री नन्देश्वर धाम में सुबह से ही श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए । मां कात्यायनी मंदिर पुरवामीर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने कहा कि अयोध्या में रामलला मंदिर और मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का सबको इंतजार था । उसके लिए यह जो भव्य कार्यक्रम नरवल क्षेत्र में आयोजन किया गया है । यह निश्चित तौर पर काफी अच्छा कार्यक्रम है । प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद नरवल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर भक्तों के द्वारा स्टॉल लगाकर खीर, पूड़ी, सब्जी, बूंदी, चाय और फल का वितरण किया गया । यहां ग्रामवासी समेत क्षेत्रवासियों ने प्रसाद चखा ।
इसी तरह श्री नन्देश्वर धाम मंदिर सरसौल,झारखंडेश्वर धाम मंदिर खरौटी,मां कात्यायनी मंदिर पुरवामीर,सरसौल बाजार,बाबा अमरनाथ सेवा मंडल सरसौल,श्री चतुर्भुज मंदिर सरसौल,हनुमान मंदिर लाऊ खेड़ा,श्री टीकेश्वर मंदिर महाराजपुर,सिद्ध श्री बालाजी मंदिर सलेमपुर समेत अन्य जगहों पर भक्तों द्वारा स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया ।