
कानपुर । नरवल थाना क्षेत्र अंतर्गत अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर मूर्ति का हाथ तोड़कर खंडित कर दिया । मूर्ति खंडित होते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए । सूचना पाते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की वही पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया और खंडित मूर्ति को हटाकर दूसरी मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार नरवल क्षेत्र के दलपतपुर गांव में सोमवार रात अराजक तत्वों ने गांव के बाहर लगी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का एक हाथ खंडित कर दिया । सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी ।
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा,एसीपी कलक्टर गंज, नरवल इंस्पेक्टर केशव त्रिपाठी व महाराजपुर एसओ अभिषेक शुक्ला सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया । पुलिस ने आक्रोशित लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए सभी को काफी समझा-बुझा कर शांत कराया ।
एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा ने ग्रामीणों से बात कर उसी स्थान पर नई प्रतिमा लगाए जाने की बात कही । वहीं इस सम्बंध में नरवल इंस्पेक्टर केशव त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया अराजक तत्वों का कार्य दिखाई दे रहा है । मौके पर ग्रामीणों से बात कर नई मूर्ति लगाने पर सहमति बन गई है ।