
– प्रशिक्षण के बाद सफल प्रतिभागियों को दिए जाएंगे निशुल्क टूल किट्स
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में सोलर पम्प मैकेनिक को 40 दिन का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान रहमानखेडा,लखनऊ के अधीन राज्य स्तरीय फार्म मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान (भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त) पर उ०प्र० कौशल विकास मिशन एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार के अन्तर्गत ‘सोलर पम्प की स्थापना/अनुरक्षण हेतु तकनीकी प्रशिक्षण योजना” के अन्तर्गत सोलर पम्प मैकेनिको का प्रशिक्षण कराया जाना प्रस्तावित है ।
इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को सोलर माड्यूल सरफेस पम्प, सब मसिंबल पम्प (ए०सी०डी०सी०) के व्यवहारिक संचालन का प्रशिक्षण देकर तकनीकी दक्षता व कार्य कुशलता में वृद्धि करते हुये प्रत्येक तहसील स्तर पर एक कुशल एवं दक्ष सोलर मैकेनिक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
इस योजना के अन्तर्गत प्रत्येक तहसील से एक प्रशिक्षणार्थी का ही चयन किया जायेगा । जिसमें प्रशिक्षणार्थी इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रानिक/फिटर ट्रेड में 02 वर्षीय आई०टी०आई० अथवा इंजीनियरिंग में 03 वर्षीय डिप्लोमा एवं प्रशिक्षणार्थीयो की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होगी । जिनका चयन मुख्य विकास अधिकारी महोदय की अध्यक्षता में गठित समिति के द्वारा किया जायेगा ।
यह प्रशिक्षण 40 कार्य दिवसो का होगा प्रशिक्षणार्थीयो को 07 घण्टे प्रतिदिन प्रशिक्षित किया जायेगा । इस प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षण में सफल प्रतिभागियो को निःशुल्क टूल किटस उपलब्ध कराये जायेगे । इस व्यवहारिक प्रशिक्षण में भाग लेने बाले प्रशिक्षणार्थीयो को प्रशिक्षण अवधि में निःशुल्क रहने एवं खाने की व्यवस्था संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी ।
इच्छुक डिप्लोमा धारक उप कृषि निदेशक कार्यालय से आवेदन कर आवश्यक अभिलेख प्रमाण पत्रों सहित 30 जनवरी 2024 तक जमा कर सकते हैं ।