
भारत में कोरोना की विस्फोटक स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को माफ़ी मांगनी पड़ी है ।
दरअसल शुक्रवार सुबह नरेंद्र मोदी देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे ।जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बोलना शुरू किया तो उनका भाषण लाइव स्ट्रीम होने लगा ।
इस पर नरेंद्र मोदी ने कड़ी आपत्ति जताई. नरेंद्र मोदी ने कहा, “ये हमारी जो परंपरा है, हमारे जो प्रोटोकॉल हैं, उसके बहुत ख़िलाफ़ हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री ऐसी इन-हाउस मीटिंग को लाइव टेलिकास्ट करे । ये उचित नहीं है । इसका हमें हमेशा पालन करना चाहिए.”
सीएम केजरीवाल ने मांगी माफ़ी
मोदी की इस टिप्पणी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल असहज हो गए और उन्होंने कहा, “ठीक है सर, इसका ध्यान रखेंगे आगे से. अगर मेरी ओर से कोई गुस्ताख़ी हुई है । मैंने कुछ कठोर बोल दिया है, मेरे आचरण में कोई ग़लती है तो उसके लिए मैं माफ़ी चाहता हूँ.”
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कोरोना को लेकर नेशनल प्लान की बात की । ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठाया. उन्होंने ऑक्सीजन टैंकर्स को रोके जाने की बात कही और पीएम मोदी से इसके सामाधान की अपील की ।
Govt Sources say Delhi CM Kejriwal raised point of airlifting oxygen, but did not know that it is already being done. They added, "He spoke about Oxygen express by Railways but Railway sources say that he has not communicated anything about it to Railways."
— ANI (@ANI) April 23, 2021
बाद में समाचार एजेंसी एएनआई ने केंद्र सरकार के सूत्रों के हवाले से ख़बर दी कि इस बैठक को लाइव नहीं किया जाना चाहिए था ।
उन्होंने केजरीवाल पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया. सरकारी सूत्रों का ये भी कहना है कि केजरीवाल ने बैठक में ऑक्सीजन एयरलिफ़्ट करने का मुद्दा उठाया, जबकि पहले से ही ये किया जा रहा है ।
केंद्र सरकार के सूत्रों ने ये भी कहा कि बैठक में सभी मुख्यमंत्रियों ने ये जानकारी दी कि वे क्या कर रहे हैं, लेकिन केजरीवाल ने ये नहीं बताया कि वे क्या कर रहे हैं ।
सीएम कार्यालय ने दी सफ़ाई
There's a huge shortage of oxygen in Delhi. Will people of Delhi not get oxygen if there is no oxygen-producing plant here? Please suggest whom should I speak to in Central Govt when an oxygen tanker destined for Delhi is stopped in another state?: Delhi CM in meeting with the PM pic.twitter.com/bYWmwJaWZO
— ANI (@ANI) April 23, 2021
पीएम मोदी के साथ बैठक लाइव किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि इस बारे में केंद्र की ओर से कोई निर्देश नहीं था कि बैठक को लाइव नहीं किया जा सकता है. सीएमओ ने ये कहा कि अगर इससे कोई असुविधा हुई हो, तो हम खेद व्यक्त करते हैं ।
कोरोना संकट के बीच केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच कई मुद्दों पर टकराव बना हुआ है । इनमें ऑक्सीजन और बेड्स की कमी शामिल है ।
पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये आरोप लगाया था कि केंद्र उनके कोटे की ऑक्सीजन सप्लाई नहीं दे रही है । बाद में केंद्र ने कोटा जारी कर दिया ।
लेकिन दिल्ली सरकार का ये कहना है कि कई जगह ऑक्सीजन टैंकर्स को आने नहीं दिया जा रहा है ।
दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का संकट अब भी जारी है ।