
– रांची से दिल्ली के लिए ले जाए जा रहे 12 कुंतल 6 किलो गांजे की कीमत लगभग ढाई करोड़ ।
– पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने एक लाख रुपए का दिया ईनाम ।
फतेहपुर : जिला पुलिस प्रशासन द्वारा मादक पदार्थों के निर्माण व बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हासिल हुई है । रांची से दिल्ली ले जाया जा रहा करोड़ों के गांजे की एक बड़ी खेप पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है । इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है । जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।
यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज सदर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह , एसएस आई प्रभु नाथ यादव,उप निरीक्षक अनुज द्विवेदी,उप निरीक्षक संदीप तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार पटेल, कांस्टेबल शरद शारदा प्रसाद शुक्ला व उनकी टीम ने जीटी रोड हाईवे में चेकिंग के दौरान ट्रक नंबर सीजी 04 जेसी 9656 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें बोरियों के अंदर रख कर ले जाया जा रहा 12 कुंतल 6 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ । यह गांजा रांची से दिल्ली के लिए ले जाया जा रहा था ।
श्री अंतिल ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए बताई गई है ।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार गांजा की खेप ले जा रहे तस्कर उज्जवल तिवारी पुत्र सच्चितानंद तिवारी निवासी बरखेड़ा झारखंड को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है । जबकि इसका साथी विश्वनाथ तिवारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया ।
पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बड़ी मात्रा में गांजे की खेप बरामद करने वाली पुलिस टीम को एक लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया है ।