
फतेहपुर : राज्य निवार्चान आयोग उ०प्र० लखनऊ द्वारा श् राम सिंहासन प्रेम, आईएएस, सचिव (न्यायिक), राजस्व परिषद लखनऊ को फतेहपुर प्रेक्षक नियुक्त किया गया है । वे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस फतेहपुर में प्रवास करेंगे । प्रेक्षक से पूर्वाह्न 10 बजे से सांय 05 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है । जनपद फतेहपुर में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए निर्धारित मतदान 26 अप्रैल एवं मतगणना 02 मई को शांतिपूर्वक, निर्विघ्न व निष्पक्ष, सकुशल सम्पादित कराये जाने के उद्देश्य से राज्य निवार्चान आयोग द्वारा राम सिंहासन प्रेम, आईएएस, सचिव (न्यायिक), राजस्व परिषद को फतेहपुर का प्रेक्षक नियुक्त किया गया । प्रेक्षक महोदय पीडब्लूडी गेस्ट हाउस फतेहपुर में प्रवास करेंगे । प्रेक्षक से पूर्वाह्न 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक अथवा लैंडलाइन नंबर- 05180- 298588 या मोबाइल नंबर- 9517099817 पर सम्पर्क किया जा सकता है । गेस्ट हाउस में प्रेक्षक महोदय से संपर्क करने के लिए कोविड-19 नियमो का पालन किया जाना अनिवार्य है ।
यह जानकारी सत्य प्रकाश , मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) फतेहपुर ने दी ।