
फतेहपुर : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत) श्रीमती अपूर्वा दुबे,पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के संयुक्त तत्वाधान में तहसील सदर, बिन्दकी, खागा के क्लस्टर मोबाइल /जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/क्लस्टर मोबाइल अपने सीयूजी/व्यक्तिगत नंबर एक दूसरे को आदान-प्रदान करके फीड कर ले और आज ही अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भ्रमण करके सारी व्यवस्थाएं देख ले । यदि मतदेय स्थल पर मलबा, ईंट आदि पड़ी हो तो तत्काल हटवा दे और महिलाओं व पुरुषों हेतु 02 गज की दूरी पर गोले देख ले ।
जिससे सोसल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और लाइट एवं इमरजेंसी लाइट की व्यवस्था भी देख ले । यदि कही कोई कमी है तो तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।
उन्होंने कहा कि ऐसे बूथ चिन्हित कर ले जहा बीडीसी के लिए एक से अधिक उम्मीदवार है । पीठासीन को अवश्य बता दें ताकि बूथवार मतपत्र मतदाता को दे । उन्होंने कहा कि निर्वाचन डियूटी भ्रमण का प्लान पहले से बना ले । के अनुसार अपने क्षेत्र में भ्रमण करते रहे । यदि आवश्यकता पड़े तो प्लान बदलकर डियूटी कर सकते है । उन्होंने कहा कि निर्वाचन को टीम भावना के साथ संपन्न कराये । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराना सुनिश्चित करे ।
पंचायत निर्वाचन कंट्रोल रूम नंबर 05180-298601 और अपर जिलाधिकारी न्यायिक का मोबाइल नंबर 9454417874 है ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण में आप लोगो को जो भी बताया गया है । उसको नोट कर ले और आपस मे तालमेल बनाकर वार्ता करते रहे । जनपद में 74 संवेदनशील,144 अतिसंवेदनशील बूथ है । उन्होंने बताया कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल रहेगा ।
उन्होंने कहा कि जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं क्लस्टर मोबाइल अपने क्षेत्र के थानाध्यक्ष का भी मोबाइल नंबर रखे और बूथों के बारे में मतदाता की संख्या आदि की भी जानकारी रखे और आपस मे समन्वय स्थापित करके निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये ।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन का कॉन्ट्रोल रूम नंबर-05180-224524, 9454403359 है ।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्रीमती विनीता सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा,तहसीलदार सदर श्रीमती विदुषी सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, सीओ नगर श्री संजय सिंह सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं क्लस्टर मोबाइल उपस्थित रहे ।