बकेवर (फतेहपुर) : डॉ० वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल बकेवर में विद्यालय संस्थापक दिवस एवं पृथ्वी दिवस का कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
इस अवसर पर सबसे पहले प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला शर्मा जी ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । साथ ही उन्होंने संस्थापक दिवस के अवसर पर बच्चों के समक्ष अपने विचार भी व्यक्त किए । कोविड महामारी के चलते स्कूल बंद होने के कारण बच्चे डिजिटल रूप से इस कार्यक्रम के साक्षी बने ।
इस अवसर पर हिंदी रेसिटेशन, क्रिएटिव राइटिंग,पिक्चर कंपोजिशन और पोस्टर मेकिंग जैसी कई सारी एक्टिविटीज व कंपटीशन का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने काफी उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर कर भाग लिया । पोस्टर मेकिंग के माध्यम से बच्चों ने पृथ्वी के अलग-अलग रंगों को बिखेरा । हिंदी रेसिटेशन कंपटीशन में नर्सरी की आराध्या पटेल, एलकेजी की यशवी गुप्ता व यूकेजी की आस्था तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
पिक्चर कंपोजिशन कंपटीशन में कक्षा 1 के मुस्तफा अली ,कक्षा 2 की प्रियम ,कक्षा 3 के शिवा पांडेय व कक्षा 4 के अग्रिम गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया । और वहीं क्रिएटिव राइटिंग कंपटीशन में कक्षा 5 की किंजल कुशवाहा, कक्षा 6 की अर्पिता देवी ,कक्षा 7 के अर्श लोहिया कक्षा 8 की आस्था उत्तम ,कक्षा 9 की सानिया गौतम व कक्षा 10 के राज सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया ।
इस अवसर पर छात्रों को पृथ्वी दिवस से जुड़े हुए अपने कर्तव्य का बोध कराते हुए स्वच्छता को अपनाने का संदेश दिया गया । अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती उर्मिला शर्मा जी ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं साथ मिलकर कोरोना महामारी के दौरान क्षतिग्रस्त हुए परिवारों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही बच्चों और उनके परिजनों को उचित सावधानी लेने की सलाह दी एवं सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की ।