
बकेवर/फतेहपुर । बिन्दकी तहसील क्षेत्र के ग्राम पधारा में सर्दी से राहत पहुंचाने के लिए जरुरतमंद गरीबों को कंबल व बिन्दकी के एक मदरसे मे छात्रों को कोट वितरित कर गणतंत्र दिवस मनाया गया । मदरसे मे कोट वितरण का कार्यक्रम में साकिब,राजा अजहरी ,सब खान,मौलाना रुकमुद्दीन,मोहम्मद अहमद,अब्दुल हफीज मुफ्ती, गुफरान,मिस्बाहीयासर सिद्दीकी आदि लोगों ने ठंड से बचाव के लिए अपील करते हुए कोट वितरित किया ।
इसी क्रम में देवमई विकास खंड के पाधारा गांव में आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम किशोर वर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह में गांव की जरुरतमंद गरीब विधवा महिलाओं को कंबल वितरण गणतंत्र को साकार किया ।
उन्होंने कहा कि ठंड का भीषण प्रकोप से आम जरुरतमंद गरीब लोगों की मदद के लिए समाजसेवी संस्थाओं को आगे आने की जरुरत है । जिससे लोगों के जीवन की रक्षा हो सके ।
गणतंत्र दिवस समारोह में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष,विधानसभा जहानाबाद के कार्यकर्ता, युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़,प्रदीप सैनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।