
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बा की अग्रणी शिक्षा संस्थान चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण कर मनाया गया । इस मौके पर पीजी से आठवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर तालियां बटोरी ।
इस मौके पर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की निदेशिका प्राची श्रीवास्तव, फतेहपुर चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्या डाॅ. पदमाल्या दास चौधरी,बकेवर शाखा की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा,राधा शुक्ला,रुही खान,मयंक गुप्ता,फारुख अंसारी,सुचि गुप्ता,सुमित पाण्डेय,आयशा फातिमा,अंकिता पाण्डेय,प्रियंका सैनी,वदना तिवारी,रोशनी,आकांक्षा, राम शरण, सरिता,शैलू, दिव्या,बलविंदर,संगीता द्विवेदी,ऋषभ पाल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं,अभिभावकों के साथ शैक्षणिक कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने आए हुए लौगों के प्रति आभार व्यक्त किया और मिष्ठान वितरण किया गया ।