
World Breaking News Update । एलन मस्क ने एलान किया है कि इंसानी दिमाग में चिप लगाने का पहला परीक्षण सफल रहा है । एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने यह सफलता हासिल की है । मस्क ने कहा है कि जिस व्यक्ति के दिमाग में चिप लगाई गई है । उसकी सेहत में सुधार हो रहा है । मस्क ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी ।
न्यूरालिंक को यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने बीते साल मई में ही इंसानी दिमाग में चिप लगाने की मंजूरी दी थी । एलन मस्क ने कहा कि शुरुआती नतीजे काफी उत्साहजनक हैं ।
न्यूरालिंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इंडीपेंडेंट इंस्टीट्यूशनल रिव्यू बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है । मेडिकल डिवाइस PRIME (Precise Robotically Implanted Brain Computer Interface) का ट्रायल सफल रहा था । जिसमें वायरलेस ब्रेन कंप्यूटर इंटरफेस का परीक्षण किया गया था । इस परीक्षण का उद्देश्य इंसानी दिमाग में चिप लगाने की सेफ्टी का आकलन किया गया था ।
क्या है न्यूरालिंक
न्यूरालिंक एक स्टार्टअप है । जिसकी शुरुआत मशहूर अरबपति एलन मस्क ने साल 2016 में कुछ वैज्ञानिकों और इंजीनियर्स के साथ मिलकर की थी । न्यूरालिंक ब्रेन चिप इंटरफेस बनाने का काम करती है,जिन्हें इंसानी खोपड़ी में इंप्लांट किया जा सकेगा । इन चिप की मदद से दिव्यांग लोग जो चल-फिर नहीं सकते या बात नहीं कर सकते या देख नहीं देख सकते, वे फिर से कुछ हद तक बेहतर जीवन जी सकेंगे । चिप की मदद से न्यूरल सिग्नल को कंप्यूटर या फोन जैसी डिवाइस पर ट्रांसमिट किया जा सकेगा । हालांकि मस्क की कंपनी को आलोचना भी झेलनी पड़ रही है । दरअसल कंपनी ने लैब में जानवरों पर पहले चिप लगाने के परीक्षण किए थे,जिसके लिए कंपनी की खूब आलोचना हुई थी ।
साल 2022 में कंपनी को अमेरिका की केंद्रीय जांच का भी सामना करना पड़ा था । आरोप है कि कंपनी ने परीक्षण के दौरान 1500 जानवरों की जान ली । इनमें चूहे, बंदर, सुअर आदि शामिल हैं । हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को नकारा था ।