
फतेहपुर । आज नशा मुक्ति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि नशा मुक्ति जागरूक्ता कार्यक्रम आयोजत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।
उक्त दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद में जिला नशा मुक्ति केन्द्र (डी०डी०ए०सी०) पता लखनऊ चौराहा मारूति कं०टी०एल० के पीछे शेखपुर उनंवा फतेहपुर द्वारा जनपद के सभी विभागों से समन्वय स्थागित कर व्यापक रूप से सभी स्कूल/ कॉलेज में नशा मुक्ति जागरूक्ता कार्यक्र से सम्बन्धित रेलिया,सेमिनारों, कार्यशालाओं, ई-प्रतिज्ञा अभियानों आदि का व्यापक रूप से आयोजन एवं सोशल मीडिया से समन्यवक स्थापित कर नशा मुक्ति जागरूक्ता का आयोजन किया गया ।
ताकि जनपद में नशा मुक्ति जैसी आदातों से ग्रस्त व्यक्ति को नशे से मुक्ति या छुटकारा दिलाया जा सके । जनपद फतेहपुर में इस कार्य हेतु उक्त संस्था द्वारा स्वयं सेवी संस्थापक विकास सिंह जी के द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से प्रयास किया जा रहा है ।
वर्तमान में वर्ष 2023-24 में 188 पजीकृत है एवं 50 व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है ।
जनपद में कोई भी ऐसा व्यक्ति जो नशा की आदात से ग्रस्त है तो संस्था के संचालक विकास सिंह मोबाइल नम्बर 8756339880 पता लखनऊ चौराहा मारूति के०टी०एल० के पीछे शेखपुर उनंवा फतेहपुर एवं कार्यालय में कार्यरत सूरज कुमार वरिष्ठ सहायक मोबाइल नम्बर 7518859694 पर सम्पर्क कर जिला नशा मुक्ति केन्द्र से उच्चारा त्मक सहयोग ले सकता है ।
उपरोक्त संस्था द्वारा जनपद में लम्बे समय से नशा मुक्ति अभियान का कार्य किया जा रहा है । वर्तमान में 10 लोग संस्था में रह करके नशा मुक्ति सम्बन्धी अपना उपचार निःशुल्क करा रहे है ।