
फतेहपुर । सभी विद्यार्थियों ने ठाना है,नशा मुक्त समाज बनाना है । इसी के अनुसार वर्ल्ड वेल फेयर ऑर्गेनाइजेशन का तंबाकू नियंत्रण रथ आज उच्च प्राथमिक विद्यालय नौगांव एवं मां राधिका जूनियर हाई स्कूल मवई पहुंचकर सभी विद्यार्थियों को तंबाकू वा इससे बने उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी ।
डॉक्टर अपर्णा पाठक ने बच्चों को बताया कि तंबाकू या इससे बने उत्पादों के सेवन से कैंसर, टीवी ,लकवा, नपुंसकता जैसी आदि बीमारी जन्म ले सकती हैं और विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता कराई गई । जिसमें से मां राधिका पब्लिक जूनियर हाई स्कूल से आकाश कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं मीनाक्षी देवी ने दूसरा स्थान हासिल किया ।
विद्यालय के मेन गेट पर दो-दो साइनेज लगाकर शपथ दिलाई गई और वर्ल्ड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की तरफ से दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य को संस्था का पद चिन्ह भेंट किया ।