
फतेहपुर । वरिष्ठ कोषाधिकारी फतेहपुर ने बताया कि कोषागार फतेहपुर से पेंशन प्राप्त कर रहे है । पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर जो आयकर की परिधि में आ रहे है, जिसको सूचित किया जाता है कि वे अपना आयकर विवरणी वित्तीय वर्ष 2023-24 कर निर्धारण वर्ष 2024-25 से सम्बन्धित आयकर विवरणी प्रपत्र कोषागार फतेहपुर में 15 फरवरी 2024 तक जमा कर दे । साथ ही आयकर विवरणी के साथ पैन नम्बर की फोटोप्रति देना आवश्यक है ।
यदि किसी पेंशनर का आयकर विवरणी कोषागार में समयान्तर्गत प्राप्त नही होता तो नियमानुसार आयकर की कटौती उनकी पेंशन कर ली जायेगी साथ ही यह भी सूचित करना है कि पेंशनर अपनी पेंशन का वार्षिक विवरण कोषगार से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से 02.00 बजे तक अथवा कोषागार की बेवसाइट koshvani.up.nic.in से भी प्राप्त कर सकते है ।