
बिन्दकी/फतेहपुर । ग्राम चकहैबतपुर मजरे हरदौली के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान से अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की आज बिन्दकी तहसील दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर मांग की है ।
जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर जाकर अतिक्रमण हटवाने का निर्देश दिया है । जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र मे ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव की गाटा सं० 84 रकबा 0.2590 हे० जो स्व० याकूब बेग दर्ज कागजात से अधिक है तथा आने जाने का रास्ता कब्रिस्तान से बना हुआ है ।
गाटा सं० 82 रकबा 0.3740 हे0 भी कब्रिस्तान की सुरक्षित भूमि दर्ज कागजातों है । गाटा स० 84 व 82 का हिस्सा जानते हुए आजादी के समय से उक्त भूमि/कब्रिस्तान पर मुर्दे दफन किए जा रहे है । वर्तमान समय में गाटा सं० 84 के रकये से अधिक भूमि में 100 कब्रों से अधिक संख्या में कब्रे बनी हुयी है । वहां आज भी मुदों को दफन किया जाता है । गाटा सं० 82 कब्रिस्तान का अंश गाटा सं० 84 में मिला हुआ है । दिनांक 08.09.2021 को लेखपाल व स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में खतौनी में दर्ज रकबा के आधार पर गाटा सं० 82 व 84 की पैमाइस कर चिन्हित व सीमांकन करा दिया गया था ।
गत 30 जनवरी 2024 को सज्जन बेग द्वारा गाटा सं० 84 से अधिक भूमि जो कब्रिस्तान के लिए सुरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है । जिसकी शिकायत 31 जनवरी 2024 को उप जिलाधिकारी से की गयी थी । इस पर गांव में भारी विवाद हो गया है व शिकायतकर्ताओं पर धारा 107/116 की कार्यवाही हुई व सज्जन बेग पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न हुई और न ही कब्जा हटवाया ।
शिकायत कर्ता ने उच्चाधिकारियो व पुलिस की मौजूदगी में स्थलीय निरीक्षण कराकर संयुक्त टीम द्वारा पैमाइस कराकर कब्रिस्तान की भूमि को सज्जन बेग पुत्र जग्गन बेग द्वारा किए गए अतिकमण से मुक्त कराये जाने का आदेश किए जाने की मांग की है ।