
बिन्दकी/फतेहपुर । पूनम पत्नी रामकरन निवासी बडाहार ने जमीन से अवैध कब्जा हटवाने की आज जिलाधिकारी को तहसील समाधान दिवस में एक शिकायती पत्र देकर मांग किया है ।
पूनम ने बताया कि 27 जनवरी 2015 को पप्पू व पिंटू पुत्रगण मुन्नीलाल निवासी बड़ाहार पर० व तहसील बिन्दकी फतेहपुर की गाटा सं० 143/0.1500 हे० का 1/4 भाग रकबा 0.0375 हे० का बैनामा कराया था जिसका नामान्तरण आदेश तहसीलदार के न्यायालय से पारित कर दिया गया था तथा आपत्तिकर्तागण ने उक्त आदेश के विरुद्ध न्यायालय सिविल जज (सी० डि0) एफ० टी० सी० फतेहपुर के न्यायालय में वाद घोषित किया था । जिस पर न्यायालय द्वारा आदेश भी पारित कर दिया गया है । भाइया लाल व बाबू पुत्रगण मानिया जबरन दबंगाई के बल पर भूमि पर कब्ज़ा किये है । हल्फा लेखपाल व राजस्व निरीक्षक व थाना अध्यक्ष औंग को आदेशित कर भूमि पर अवैध कब्जा को हटाया जाना आवश्यक है ।
क्रय की गयी भूमि बड़ाहार पर० व तहसील बिन्दकी फतेहपुर गाटा सं० 142/0.01500 हे0 1/4 2014 भाग रकबा 0.0375 हे0 पर जबरन दबंगाई के बल पर किये गये अवैध कब्जे को खाली कराये जाने हेतु हल्फा लेखपाल/राजस्व निरीक्षक तथा थाना अध्यक्ष औंग को आदेशित किये जाने की मांग किया ।