
फतेहपुर । जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० जवाहर भवन लखनऊ के पत्र के माध्यम से भी प्रधानमंत्री द्वारा घोषित सब्सिडी के दृष्टिगत जनपद के उज्ज्वला लाभार्थियों को प्रथम चक्र (माह नवम्बर-दिसम्बर,2023) निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करने की तिथि 31 दिसम्बर 2023 के स्थान पर 15 फरवरी 2024 कर दिया गया । इस प्रकार प्रथम चक्र (माह नवम्बर-दिसम्बर,2023) के अवशेष उज्ज्वला लाभार्थी दिनांक 15 फरवरी 2024 तक निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त कर ले ।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वह सम्बन्धित गैस एजेन्सी से संपर्क कर प्रत्येक दशा में प्रथम चक (माह नवम्बर-दिसम्बर, 2023) के अवशेष उज्ज्वला लाभार्थी 15 फरवरी 2024 के पूर्व निःशुल्क गैस रिफिल प्राप्त करना सुनिश्चित करें ।