
फतेहपुर । अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 2482/ 2014 शीर्षक आरेलियानों फर्नाडीस बनाम गोवा राज्य और अन्य में जारी निर्देश के आलोक में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्गत पत्र संख्या 113/एसएलएसए- 56/2023 (हैदर) दिनांकित 10 जनवरी 2024 के अनुपालन में कार्यशाला,जागरूकता कार्यक्रम तथा अधिकारियों/प्रबंधन/ नियोक्ताओं को संवेदनशील बनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन Prevention of Sexual Harassment of women at work Place (PoSH) Act 2013 के अन्तर्गत कार्यस्थल पर महिलाओं का उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अनुसार प्रथम चरण के अन्र्तगत प्रशिक्षण प्रोग्राम/कार्यशाला आज उक्त कार्यक्रम के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के नेतृत्व में प्रशिक्षण/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन न्यायालय के विटनेश कक्ष में आयोजित किया गया ।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नित्या पाण्डेय ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम के बारे में बताया कि ये अधिनियम 09 दिसम्बर 2013 में प्रभाव में आया था । जैसा कि इसका नाम ही इसके उद्देश्य महिलाओं के विरूद्ध लैंगिक उत्पीड़न के रोकथाम,निषेध और निवारण को स्पष्ट करता है और उल्लंघन के मामले में, पीड़ित को निवारण प्रदान करने के लिये भी ये कार्य करता है ।
उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानूनों और दिशानिर्देशों, कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न के विभिन्न शारीरिक,मौखिक और गैर-मौखिक रूपों,विभिन्न समितियों और उनकी भूमिकाओं, शिकायतों की जांच और जांच रिपोर्टों पर प्रकाश डाला ।
उन्होने बताया कि जिस महिला के साथ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न हुआ है । वह जिला स्तरध्विभाग स्तर पर गठित समिति के समक्ष उपस्थित होकर लिखित रूप से शिकायत कर सकती है यदि पीड़ित शिकायत दर्ज करने की मानसिक स्थिति में नहीं है तो उसके रिश्ते दार या मित्र,उसके विशेष शिक्षक,उसके मनोचिकित्सक/मनोवैज्ञानिक, उसके संरक्षक या ऐसा कोई भी व्यक्ति जो उसकी देखभाल कर रहे हैं वह भी शिकायत कर सकते हैं । उन्होंने कार्यस्थल पर महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न को रोकने और रोकने के लिए अपनाए जा सकने वाले विभिन्न तरीकों का सुझाव देकर प्रतिभागियों को सशक्त बनाया ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अखिलेश कुमार पाण्डेय,अपर जिला जज कोर्ट न. 01 फतेहपुर, मो0 अहमद खान, अपर जिला जज, स्पेशल पाक्सों एक्ट कोर्ट फतेहपुर,नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, भावना साहू अपर सिविल जज जू0डि0 कोर्ट न0-01 व समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, संतोष कुमारी शुक्ला वरिष्ठ मध्यस्थ अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक (पी.एल.वी.गण), कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।