
– नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक
कानपुर । नरवल तहसील के भीतरगांव ब्लाक में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, पंचायतीराज विभाग उ०प्र० सरकार द्वारा सूचिबद्ध संस्था मे. जैनेसिस के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन फेज-2 के अंतर्गत जागरूकता रैली निकाली गई । इससे पहले भीतरगांव खंड विकास अधिकारी आशीष मिश्रा व सहायक विकास अधिकारी मनोज यादव ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया । जिसमें समस्त ब्लाक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
इस दौरान यहां जगह-जगह सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया इस अवसर पर अपने संबोधन में बीडीओ आशीष मिश्रा ने कहा कि बुधवार को भीतरगांव ब्लाक से स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए टीमों को गांव के लिए रवाना किया गया ।
यह टीमें गांव-गांव जाकर लोगों को खुले में शौच मुक्त तथा अवशिष्ट पदार्थो के प्रबंधन हेतु जागरूक का काम करेगीं ।
टीम द्वारा विकासखण्ड परिसर में नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता मेला आदि द्वारा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
जागरुक करने वाली सभी टीमों को प्रात्साहित किया गया ।
कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी तथा संस्था के जिला कार्यक्रम समन्वयक बदरुद्दीन खान, सारिक सहायक समन्वयक,लक्ष्मण मिश्रा प्रशिक्षक, प्रीति व अन्य सदस्य मौजूद रहे ।