
कानपुर । सुरक्षा माह 2024 के तहत 18 जनवरी से 17 फरवरी तक का आयोजन बी.एच.ई.एल (पनकी) निर्माणाधीन परियोजना में आयोजन किया गया है । जिसके तहत विशेष प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन परियोजना मे कार्यरत वाहन चालको/कर्मचारियों के लिए किया गया । इसके तहत आज शंकरा आई हास्पिटल,मंधना,कानपुर के वरिष्ठ डाक्टरों की टीम द्वारा आखों के जांच शिविर का आयोजन बी.एच.ई.एल सुरक्षा विभाग द्वारा किया गया ।
स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारम्भ ब.एच.ई.एल (पनकी) के परियोजना निदेशक- वीरेंद्र सिंह जी द्वारा किया गया स्वास्थ परिक्षण शिविर के दौरान बी.एच.ई.एल के संबिदकारों के लगभग 100 से अधिक वाहन चालको/कर्मचरियों की आंखो का सफल परिक्षण किया गया । इस दौरान बी.इच.ई.एल के मानव संसाधन विभाग के आशीष साहू ,विनोद कुमार शर्मा,प्रमोद कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
नेत्र परिक्षण शिविर का संचालन सुरक्षा विभाग के मुकेश कुमार सिंह ,महेंद्र कुमार पाल,राकेश सिंह यादव, प्रमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप में किया गया । इसके साथ ही आने वाले दिनों मे भी इस तरह के जांच एवं सुरक्षा जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा ।