
बिन्दकी/फतेहपुर । राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुशील कुमार की अध्यक्षता में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता हेतु व्याख्यान माला तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ० रत्नेश विश्वकर्मा ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी देश में लोकतंत्र की सफलता मतदाता के जागरूकता पर ही निर्भर करती है । वैदिक काल में भी व्यवस्था के संचालन के लिए सभा और समिति की अवधारणा आती है । जहां यज्ञ इत्यादि में सभी लोग एक जगह लोग इकट्ठा होते थे और आपस में विचार विमर्श करके ही व्यवस्था का संचालन हेतु नियम बनानेके प्रमाण में मिलते हैं । आधुनिक अवधारणा में जब हम लोकतंत्र की बात करते हैं तो जनता का,जनता के द्वारा और जनता के लिए शासन व्यवस्था सही अर्थों में तभी सफल होगी जब हम अपने वोट का प्रयोग कर सही व्यक्ति को शासन व्यवस्था में भेजेंगे । मतदान हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी है ।
वरिष्ठ प्रोफेसर अवधेश कुमार शुक्ला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जाति ,धर्म ,वर्ग,क्षेत्र जैसी संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर के समाज और राष्ट्र के हित में मतदान करना चाहिए ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सुशील कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें स्वतंत्रता पश्चात से ही वोट देने का अधिकार प्राप्त है । एक व्यक्ति एक वोट की अवधारणा भारत में के संविधान में दी गई है । लोकतंत्र की सफलता के लिए मतदान करना तथा उसके प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है ।
प्राचार्य ने छात्राओं द्वारा भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता में सहभागिता लेने वाले छात्राओं की सराहना भी किया । 18 वर्ष तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी सभी छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने तथा अपने मत का प्रयोग अवश्य करने पर बल दिया ।
उक्त कार्यक्रम में छात्राओं ने अति उत्साह पूर्वक सहभागिता किया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ० अंशुबाला ने किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रोफेसर अवधेश कुमार शुक्ल,डॉ० धीरेंद्र कुमार चौहान,डॉ० अरविंद कुमार शुक्ला,डॉ० रत्नेश विश्वकर्मा धर्मेंद्र कुमार पाल,अभिषेक कुमार गुप्ता,डॉ० अमित कुमार मौर्य महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थिति रही ।