
बिन्दकी/फतेहपुर । गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड में मतदाता जागरूकता पर रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुई ।
प्रतियोगिता का निरीक्षण नायब तहसीलदार रवि प्रजापति ने किया ।साथ मौजूद रहे कानूनगो रघुराज । जिसमे अंशिमा ने मतदान करने की हेल्पलाइन पर,आयुषी सिंह ने वोट फॉर वाटर पर,अनन्या और मांडवी ने वोट फॉर नेशन पर, अदिति तिवारी ने लाभ में वोट न करने पर, इशिका गुप्ता और सौम्या ने वंचित लोगों के अधिक से अधिक मतदान करने पर तथा वैभवी और आंचल ने हिंदू मुस्लिम सिख इसाई, वोट डालें सारे भाई पर सुंदर आकर्षक रंगोली बनाई ।
नायब तहसीलदार रवि प्रजापति ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली से अभिभूत रहे । उन्होंने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह, व्यवस्था प्रमुख देवेंद्र, प्रशांत, अमित,अनिल, मनोज तथा सभी स्टाफ उपस्थित रहा ।