
फतेहपुर । स्वीप के अंतर्गत जिलाधिकारी सी इंदुमती के मार्गदर्शना नुसार स्वीप आइकॉन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलेक्टरेट परिसर में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी सी० इंदुमती व विशिष्ट अतिथि पवन कुमार मीना स्वीप नोडल/ मुख्य विकास अधिकारी एवं अविनाश त्रिपाठी उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी उपस्थित रहे ।
स्वीप आईकॉन द्वारा सर्वप्रथम जिलाधिकारी को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । ततपश्चात जिलाधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई । फिर मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर का जिलाधिकारी द्वारा फीता काट कर व स्वयं हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया गया ।
ततपश्चात उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों,अधिवक्ता बन्धुओं व आमजनमानस द्वारा हस्ताक्षर कर लोकसभा निर्वाचन में मतदान हेतु स्वीकृति देने के साथ साथ अन्य लोगों को भी मतदान हेतु जागरूक करने की शपथ ली ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी धीरेंद्र प्रताप,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० अशोक कुमार, स्वीप उप नोडल/बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव, अधिवक्ता विजय शंकर मिश्र, आशीष गौड़ ,ऐश्वर्या श्रीवास्तव,सरफराज हुसैन,डॉ ए के श्रीवास्तव सहित प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव,अभिनव श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव,रेडक्रास सोसाइटी सचिव अजीत सिंह उपस्थित रहे ।