
– रायगढ़ जिला क्षेत्र से रामानुजगंज तक छत्तीसगढ़ में चलेगी राहुल की न्याय यात्रा ।
– रायगढ़ खरसिया, सक्ती, कोरबा से लेकर अंबिकापुर, रामानुजगंज तक होगा ऐतिहासिक स्वागत
संवाद सूत्र श्रीमती किरन तिवारी
रायपुर/छत्तीसगढ़ । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 9 एवं 10 फरवरी को 2 दिन अवकाश के पश्चात 11 फरवरी को जिला रायगढ़ के दर्रामुंडा से महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल के लिए रवाना होंगी रात्रि विश्राम भैसमा के शासकीय प्यारेलाल महाविद्यालय के पास होगा । 12 फरवरी को जिला कोरबा के सीतामढ़ी चौक कोरबा से पदयात्रा शुरू होगी । रात्रि विश्राम शिव नगर थाना तारा के पास जिला सुरजपुर में होगा ।
13 फरवरी को जिला सरगुजा के रायगढ़ बस स्टैंड चौक (उदयपुर)
से पदयात्रा प्रारंभ होगी और रात्रि विश्राम झींगो जिला बलरामपुर में होगी ।