
फतेहपुर । ग्राम निबावर के ऐतिहासिक शिवालय मंदिर के जीणोद्धार पर आयोजित भव्य पूजा अर्चना और भंडारे में हजारो भक्तों ने सामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया ।
कनाडा से आए जीणोद्धार कमेटी के संरक्षक अचार्य श्रीनाथ प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि ग्राम वासियों में अपनी वैदिक सनातनी परंपरा का जनजागरण जीणोद्धार से हो रहा है ।
इससे धर्म, संस्कृति परंपराओ और मूल्यों के प्रति विषेश चेतना आई है ।
उन्होंने ने कहा कि मंदिर के द्वार सभी भक्तों के लिए बिना किसी भेदभाव के खूले है । यह पुराना एतिहासिक मंदिर पहले उपेक्षित धा ,कुछ मुर्तिया खंडित भी हो गई, आसपास स्वच्छता की भी समस्या रही है । परन्तु अब जीणोद्धार पर नई मुर्तिया व कायापलट हो गई है ।
मंदिर में भव्य पूजन अर्चना का कार्य पंडित विमलेश शास्त्री ने वैदिक परंपराओं के अनुसार पूरा किया ।
इस कार्यक्रम में मंदिर जीणोद्धार का कार्य पूरा करने वाले इंजीनियर अरुण,सुनील पिंटू मिश्रा व उनकी पूरी टीम का सम्मान संरक्षक आचार्य श्री नाथ प्रसाद द्विवेदी कांति, सरला ने किया ।
मंदिर में भंडारे की व्यवस्था संदीप, शैलेंद्र द्विवेदी विशेष उत्साह के साथ अपने सहयोगों के साथ संपन्न किया ।
जीणोद्धार कार्यक्रम मे कनाडा से अपूर्व,केंद्रीय सरकार कनाडा की प्रमुख सचिव गरिमा,इंदौर से आए इंजीनियर विश्वनाथ डॉक्टर अमर नाथ,रश्मि,उल्का,पुष्पा और प्रतिमा आदि ने भाग लिया ।