
फतेहपुर । आज जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर विजय शंकर मिश्र द्वारा मय थाना पुलिस बल के साथ थाना थरियांव क्षेत्रान्तर्गत कस्बा में पैदल गस्त कर आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया । इसी क्रम में जनपद के बिन्दकी,जाफरगंज,सदर क्षेत्राधिकारीगण व थाना बिन्दकी,बकेवर,औंग,जहानाबाद,जाफरगंज,चांदपुर, ललौली, कल्यानपुर,मलवां,सदर कोतवाली,राधानगर,हुसेनगंज,सुल्तानपुर घोष, थरियांव,खागा, गाजीपुर के प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रार्तगत मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पैदल गस्त किया गया । साथ ही व भीड़ भाड़ वाले जगहों पर संदिग्ध व्यक्तियों,संदिग्ध वाहनों आदि की चेकिंग करते हुए आमजनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया ।