
चित्रकूट । एसडीएम राजापुर ने तहसील क्षेत्र अंतर्गत संचालित बालू घाटों के मालिकों/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की । बैठक में सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय मौजूद रहीं ।
बैठक के दौरान एसडीएम राजापुर ने घाट संचालकों को सख़्त निर्देश दिया कि घाटों में किसी तरह का अवैध बालू खनन न किया जाये और न ही बिना नंबर प्लेट के ट्रक परिवहन करते नज़र आये । उन्होंने कहा कि बिना रवन्ना के बालू का परिवहन न करें एसडीएम ने सख़्त लहजे में कहा कि जलधारा को किसी तरह अवरोधित या बदला न जाये नही तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
एसडीएम ने आज तहसील क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा,चाँदी और बरुआ तीर मऊ के पट्टाधारक /प्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।
सूत्रों की मानें तो ज़िलाधिकारी अभिषेक आनंद ज़िले में किसी भी तरह के अवैध खनन के ख़िलाफ़ बेहद सख़्त हैं । शायद यही कारण है कि ज़िले में अवैध मिट्टी ,पत्थर और बालू खनन पर काफ़ी हद तक रोक लगी है ।
जानकारी के अनुसार इन मामलों में डीएम के सख़्त तेवरों के कारण खनन माफ़ियाओ और लोकेशन गैंग में भी भय व्याप्त है । जल्द ही हो सकती हैं कई अन्य बड़ी कार्यवाहियां ।