
कानपुर : जीनियस प्रेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के समस्त पदाधिकारीगण गिरीश कुमार खरे (प्रदेश अध्यक्ष),डॉ ० के. एम. त्रिपाठी (प्रदेश प्रभारी),कुलदीप सक्सेना (महामंत्री), अतुल गुप्ता (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), अनुपम कुमार शुक्ला(उपाध्यक्ष ),सुरेश चौरसिया व मुकेश दीक्षित (प्रदेश सचिव) ,आशीष मिश्र (संगठनमंत्री),पदमकांतगुप्ता (विधिसलाहकार) पी.एन. शर्मा (मंडल प्रभारी लखनऊ) ने सभी देशवासियों को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री खरे ने कहा कि सभी पदाधिकारी व देशवासी जन्माष्टमी पर्व पर कोविड-19 के नियमों का पालन करें व दो गज दूरी,मास्क है जरूरी के नियमों का भी का पालन करें ।