
कानपुर : प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय जी.टी रोड में आगामी 3 सितंबर को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आठ कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। इच्छुक अभ्यर्थी जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं । वह सेवायोजन विभाग के वेब पोर्टल पर अपना पंजीयन अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार कंपनी का चयन कर 2 सितंबर तक पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं । चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन संपन्न कराई जाएगी यह जानकारी प्रादेशिक सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक ( सेवा) एस.पी. द्विवेदी ने दी ।
श्री द्विवेदी ने बताया बताया कि इच्छुक पुरुष व महिलाएं जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष तथा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल से परास्नातक है । वह ₹9500 से ₹18000 प्रति माह वेतन मान पर अपनी चुनी हुई कंपनियों में वाइकर डिलीवरी एग्जीक्यूटिव,कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट,असिस्टेंट सेल्स ऑफिसर , असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, पार्सल डिलीवरी ब्वॉय फॉर फ्लिपकार्ट (बाइक व स्मार्टफोन अनिवार्य),हेल्पर, साइट इंचार्ज,कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोजेक्ट मैनेजर ,सुपरवाइजर ,स्टोर कीपर,वेब डेवलपर,सॉफ्टवेयर डेवलपर आदि पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में टीम एच.आर.जी.एस.ए प्राइवेट लिमिटेड कानपुर,हितासी हेल्थ केयर,श्री राम ग्रुप लाइफ इंश्योरेंस,मगध एग्रोटेक जौनपुर,शिवांगिनी लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड (फ्लिपकार्ट),स्मार्ट टच इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड,स्कॉर्पिक्स इंडिया लखनऊ,टेस्को रिन्यूवल एनर्जी सलूशन सहित आठ कंपनियां प्रतिभाग करेंगी ।