
कानपुर । क्रांतिकारी डॉ० गया प्रसाद कटियार की पत्नी निर्मला देवी कटियार का निधन बुधवार की रात हुआ । निर्मला देवी कटियार ने कानपुर स्थित इंदिरा नगर आवास पर अंतिम सांस ली । इसके बाद यूपी समेत देशभर के सभी नेताओं ने शोक व्यक्त किया । सीएम योगी समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने शोक संदेश के ट्वीट किए । राजकीय सम्मान के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया । इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ० संजय काला को समर्पित कर दिया गया । अंतिम विदाई में भाजपा नेता नीलिमा कटियार,नीरज प्रधान,मनोज सेंगर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे ।