
कानपुर । सरसौल ब्लाक बौसर स्थित ऊषा पापुलर शिक्षा संस्थान में ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया । यहां विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य वी पी विद्यार्थी ने हवन पूजन कर मां सरस्वती का पूजन वंदन किया ।
वीपी विद्यार्थी ने बताया कि आज दिन कला से जुड़े लोगों के अलावा विद्यार्थियों के लिए भी बहुत खास होता है । इस दिन सभी घरों और स्कूलों आदि में सभी कलाओं से परिपूर्ण मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है । छोटे बच्चों को इस दिन अक्षर लिखवा कर उनकी शिक्षा का शुभारंभ किया जाता है । ऐसा करने से पूरे विद्यार्थी जीवन में मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है । शिक्षा में आशातीत सफलता प्राप्त होती है । जो विद्यार्थी पढ़ाई में कमजोर हैं या जिनको बार बार प्रयास करने के बाद भी सफलता हासिल नहीं हो रही है ऐसे छात्रों के लिए वसंत पंचमी के दिन कुछ उपाय करने से उनका पढ़ाई में मन भी लगेगा और उनको शिक्षा में सफलता मिलेगी ।
वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में प्राचीन शिव मंदिर नंदेश्वर धाम में शिव भक्तों ने पूजन अर्चना कर विशाल प्रसाद भंडारे का आयोजन किया । जहां दूर दूर से आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा ।
इस दौरान अध्यापक अजय सैनी,विजय सैनी, एस एस प्रजापति, स्वप्निल विद्यार्थी,अजय कुमार,विपिन तिवारी, प्रांजुल कुमार, वैशाली शुक्ला, सीमा, प्रभा, दीक्षा, सनी, विजय नारायण, राजकुमार, लवकुश आर्या,रजत गुप्ता,समेट तनिष्का,मुस्कान कश्यप,अनामिका, प्रकाशिनी, अभिषेक, शुशील, सैकड़े बच्चे उपस्थित रहे ।