
फतेहपुर । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिन्दकी में आज बुधवार को बसंत पंचमी/ पाटी पूजन/विद्या आरंभ संस्कार का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय में वंदना के पश्चात हवन पूजन कराया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह तथा उपस्थित अध्यापक अध्यापिका, छात्र छात्राए,अभिभावकों ने पूजन किया ।
साथ ही आज विद्यालय मे प्रारंभ होने जा रही शिशु वाटिका हेतु 41 भैया बहनों का पाटी पूजन कराया गया तथा सभी भैया बहनों को मैजिक स्लेट चॉकलेट, बलून का वितरण किया गया व उनकी शिक्षा का आरंभ का आशीर्वाद सरस्वती माता द्वारा प्राप्त किया गया ।
विद्यालय में सभी अध्यापक-अध्यापिका, छात्र छात्राओं ने हवन कुंड में अपनी आहुति दी । कार्यक्रम को लेकर नगर के अभिभावकों में उत्साह रहा ।
अध्यापक मनोज ने अपने धर्म के वीर हकीकत राय बलिदान पर उद्बोधन दिया । आचार्या अलखनंदा जी ने माँ शारदा के जन्मदिन बसंत पंचमी के विषय में भैया बहनों अभिभावकों को अवगत कराया । अंत में प्राचार्य बलराम सिंह जी ने सभी भैया बहनों को आज के दिन के महत्व को बताया तथा नन्हे मुन्ने शिशुओं उनके अभिभावकों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में सभी अध्यापक अध्यापिका आचार्य उपस्थित रहीं ।