
– मुफ्त खाने में परहेज लोगों ने नही किया तो इसका दुष्परिणाम अगली पीढ़ी को पडेगा भुगतना- विक्रम सिंह
बकेवर/फतेहपर । आज जेबीएस इंटर कॉलेज पधारा का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । वार्षिकोत्सव का शुभारंभ भाजपा विधायक राजेन्द्र पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
विधायक पटेल ने शिक्षा क्षेत्र मे जंग बहादुर सिंह उर्फ मखलू के योगदान की सराहना करते हुए डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण व नारी उत्थान की विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर प्रकाश डाला ।
इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कन्या भ्रूण हत्या पर प्रस्तुत किया कार्यक्रम बाद के वक्ताओं की थीम बन गया ।
मुख्य वक्ताओं की कड़ी में पूर्व विधायक विक्रम सिंह ने देश की आधी आबादी की शिक्षा और उनकी तरक्की की विस्तार से चर्चा किया । उन्होंने उस व्यवस्था पर कटाक्ष किया कि मुफ्त में कोई भी वस्तु सरकार से पाने ईच्छाओं का त्याग करना होगा । क्योंकि यह मुफ्त की चीज मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री अपने जेब से नही देता । यह आप द्वारा दिए गए टैक्स और वर्ल्ड बैंक से लिए गए कर्जा से मिलता है । आज यही वजह है कि प्रत्येक व्यक्ति पर 68 हजार का कर्ज है । जिसे आपकी अगली पीढ़ी को भुगतना पडेगा । अगर सब लोग इमानदारी से टैक्स दे मुफ्त का खाना छोड दे तो हमारा देश भी बडी अर्थव्यवस्था बन सकता है ।
सीपीएस बकेवर की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा ने नारी उत्थान पर प्रकाश डालते हुए भ्रूण हत्या पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया । इस मौके पूर्व ब्लाक प्रमुख मलवा सुरेंद्र सिंह, सपा के वरिष्ठ नेता महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, राजेन्द्र सिंह, सीपीएस विद्यालय के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव,जेबीएस के प्रधानाचार्य सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे । इस मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने आए सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया । अंत में विद्यालय के प्रबंधक जंग बहादुर सिंह उर्फ मखलू ने आए हूए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।